Ad Code

Responsive Advertisement

दो सिक्योरिटी गार्डों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, शव लेकर परिजन धरने पर बैठे

 


पोकरण में दो सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस और पोकरण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोकरण हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतक के परिजन औऱ समाज के लोगों हत्या की आशंका जता रहे हैं.

पोकरण. एलएनटी कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्डों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. ये हादसा रविवार अल सुबह का बताया जा रहा है.

रेलवे ASI मुखराम ने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी के जरिए रविवार सुबह करीब 5 बजे गार्ड को सूचना दी थी, जिसमें बताया था कि सेल्वी गांव के पास ट्रैक पर दो शव पड़े हैं. पोकरण पुलिस ASI बस्ताराम ने बताया कि पोकरण के रहने वाले महेंद्र जटिया और प्रद्युम्न एलएनटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रानीखेत से एक्सप्रेस पहले पोकरण रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए करीब 2:30 बजे मालगाड़ी निकली थी. संभवतयाः हादसा 2:30 से 3 बजे के करीब हुआ है. सूचना के बाद रेलवे पुलिस और पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें: सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, NDPS मामले में जैल में बंद था कैदी

घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. पोकरण अस्पताल की मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ लग गई. मृतक के परिजन व समाज के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसी ट्रैक पर विद्युत तारों की चोरी की घटना भी कई बार हो चुकी है, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि क्या दोनों के साथ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.मोर्चरी के आगे समाज के लोग धरना पर बैठ गए हैं . वहीं परिजन औऱ समाज के लोग न्याय नहीं मिलने तक शवों को उठाने से इनकार कर रहे है.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu