लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग होगी। राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों मे (19 अप्रैल व 26 अप्रैल) वोट डाले जाएंगे। हाड़ौती संभाग की दो सीटों (कोटा बूंदी व झालावाड़ बारां) में दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा।